चम्पावत : पुलिस ने 9.50 लाख के खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए
चम्पावत। पुलिस टीमों व मोबाइल रिकवरी सैल ने खोए हुए लगभग साढ़े नौ लाख रुपये के मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने हेतु प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल फोन गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी। सूचनाओं के आधार पर मोबाइल रिकवरी सैल चम्पावत द्वारा जांच की गई तो मोबाइल फोनों का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। सभी मोबाइल फोनों की सूचना मोबाइल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 58 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जिनकी कीमत लगभग 09.50 लाख रुपये है।
बुधवार सात अगस्त को एसपी अजय गणपति ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित 10 मोबाइल स्वामियों को मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए। अन्य क्षेत्र के मोबाइल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाइल उनके सुपुर्द किए जाएंगे। मोबाइल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाइल बरामद कर सुपुर्द करने पर जनपद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम में उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल, कानि0 विनोद जोशी आदि शामिल रहे।
पुलिस कार्यालय में इन लोगों को लौटाए गए मोबाइल फोन
- लक्ष्मण सिंह तड़ागी पुत्र स्व. जगत सिंह तड़ागी, चम्पावत।
- रवि कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण श्रीवास्तव, निवासी मीना बाजार, बनबसा।
सुमित सिंह फर्त्याल पुत्र नरेश सिंह फर्त्याल, निवासी कलचौड़ा, लोहाघाट। - दरबान सिंह ढेक पुत्र भगवान सिंह ढेक, निवासी कोलीढेक, लोहाघाट।
- मुकुल रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत, निवासी शक्तिपुरबुंगा, चम्पावत।
- मोहन चन्द्र पाण्डेय पुत्र देवीदत्त पाण्डेय, निवासी रौसाल, चम्पावत।
- गिरिश चन्द्र पुत्र शीशराम, निवासी चम्पावत।
- कुन्दन सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी वरकाण्डे, लोहाघाट।
- जितेन्द्र कुमार राय पुत्र मोहन चन्द्र राय, निवासी कलीगांव, लोहाघाट।
- अंशु श्रीवास्तव, निवासी बनबसा।