क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नाबालिग के साथ पकड़ा गया असम निवासी गैरसमुदाय के युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर में ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक असम का रहने वाला है और गैरसमुदाय का है। पुसिल को उसके सोशल मीडिया एकाउंट में महिलाओं के अश्लील फोटो मिले हैं। युवक को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ कर सोमवार की शाम पुलिस को सौंपा था।

सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की बाजार आई थी। वह अपनी मां से कुछ देर में आने की बात कहते हुए कहीं चली गई। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे एक संदिग्ध युवक के साथ घूमते हुए देखा तो उससे पूछताछ की। युवक गैरसमुदाय का निकला और उसने बताया कि वह असम से आया है। उसकी लड़की के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई। इस बात की जानकरी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों के लोगों को लगी उन्होंने मौके पर पहुंच कर युवक को दबोच लिया। बाद में उसे कोतवाली पुलिस को सौंप कर उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।

पुलिस ने मंगलवार की शाम को बताया कि 18 नवंबर को कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत एक संदिग्ध व्यक्ति मुख्य बाजार चम्पावत में एक स्थानीय लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं आपत्ति जनक गतिविधि करते हुए देखा गया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम रिहान अली पुत्र इब्राहिम अली निवासी हरिद्वार बताया। उस व्यक्ति के स्थानीय व्यक्ति न होने के कारण उसका आधार कार्ड चेक करने पर उस पर उसका नाम पता आसाम राज्य का अंकित था। शक गहरा होने पर उसका मोबाईल चेक किया गया तो उस मोबाईल पर फेसबुक आई0डी0 चांद अली नाम से थी, जिस पर कई महिलाओं के अश्लील फोटो दिखे एवं उसकी इंस्टाग्रम आई0 डी0 rohanbisht86 नाम से अकाउन्ट था। जिस पर लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली चम्पावत लाया गया।

पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए युवक के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में मुकदमा FIR No- 55/24 अंतर्गत धारा 74/ 318(4)BNS, 7/8 POCSO ACT तथा 66c सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

मालूम हो कि मंगलवार को विहिप, बजरंग दल व भाजपा से जुड़े मोहित पांडेय, चंद्रकिशोर बोहरा, प्रकाश तिवारी, भुवन पांडेय, विकास साह, गौरव पांडेय, भूपेंद्र महर और प्रशांत आदि ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने इंस्टाग्राम में हिंदू लड़के के नाम से फर्जी आईडी बनाई है। वह कई लड़कियों के साथ छल कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। छतार निवासी चंदन बिष्ट ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि आरोपी रेहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 318 (4), पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूर्व में आरोपी के खिलाफ 151 में चालान किया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर में एसडीएम के यहां पेश किया गया।