चम्पावत # पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार दो लोगों की रकम वापस कराई
चम्पावत। पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए दो लोगों की रकम वापस कराई है। साइबर ठगी का शिकार हुआ एक व्यक्ति रीठासाहिब क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि एक आईटीबीपी लोहाघाट का हवलदार है।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों रीठासाहिब क्षेत्र के ग्राम मथियाबांज निवासी सुभाष चंद्र जोशी ने साइबर सैल को सूचना दी थी कि अज्ञात साइबर ठग ने लोन सक्सेस होने के सम्बन्ध में एक लिंक भेजा था। लिंक ओके करते ही उसके खाते से 3000 रुपये साइबर ठग के खाते में ट्रान्सफर हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल हरपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित बैंक नोडल से सम्पर्क कर सुभाष जोशी के खाते से निकाली गयी तीन हजार रुपये धनराशि को विधिक कार्यवाही कर खाते में वापस करा दिए गए हैं।
इससे पहले संगप्पा अंगड़ी हवलदार जीडी 36 बटीलियन आईटीबीपी लोहाघाट ने जानकारी दी थी कि अज्ञात साइबर ठग ने कॉल कर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर एटीएम ब्लाक होने पर KYC के नाम पर बैंक व एटीएम की जानकारी हासिल कर उनसे दो किस्तों में 40 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल हरपाल सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित बैंक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी 30 हजार रुपये विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए। शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।