चम्पावत : हिट एंड रन मामले में पुलिस ने डॉक्टर कर्नाटक की कार जब्त की, लड़के को थमाया धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस
चम्पावत। करीब एक माह पहले हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने अज्ञात कार की पहचान कर उसे कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार को नगर के निजी चिकित्सालय के संचालक का पुत्र चला रहा था।
कोतवाली पुलिस ने बताया है कि गत पांच मई को कपिल चंद्र अमखोलिया निवासी ग्राम नगरगांव थाना जनपद चम्पावत की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली चम्पावत में धारा 279, 304ए भादवी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना एसआई ललित पांडेय द्वारा की जा रही है। एसपी के निर्देश पर कोतवाल द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश को गठित पुलिस टीम अथक प्रयास कर रही थी। टीम ने नगर क्षेत्र के लगभग 40 CCTV कैमरों को चेक किया। साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोगों के बयान अंकित किए गए। घटनास्थल से घटना के दौरान आने जाने वाले वाहनों के नंबरों से उनका पता लगाकर सभी वाहनों को घर-घर जाकर चेक किया गया। इसी कार्रवाई के दौरान एक वाहन UK03A/4111 swift car का इस घटना में सम्मिलित होना प्रकाश में आया है।
जिसके बाद चार जून को UK03A/4111 swift car को कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने घटना के समय वाहन को चला रहे वाहन चालक अपूर्व कर्नाटक पुत्र डॉ. प्रमोद कर्नाटक निवासी कर्नाटक अस्पताल चम्पावत के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए गए। पुलिस का कहना है कि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उनमें 7 वर्ष से कम अवधि की सजा का प्रावधान है, जिस कारण प्रकाश में आए अभियुक्त अपूर्व कर्नाटक को गिरफ्तार न कर धारा 41 (क) सीआरपीसी नोटिस तामिल कराया गया है। विवेचना जारी है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, उप निरीक्षक ललित पांडेय, बाजार चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, हेड कांस्टेबल पूरन आर्य, कांस्टेबल किशोर सिंह, हे0का0 चालक देशराज सिंह शामिल रहे।
