चम्पावत # पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 138 के खिलाफ की कार्यवाही
चम्पावत। पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन मर्यादा के तहत 138 के खिलाफ कार्यवाही की। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों ने तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर पट्रोलिंग/चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले तथा कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 138 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। सार्वजनिक स्थानों में लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 14 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत तथा 124 व्यक्तियों का पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 विनियमावली 2021 के अनुसार चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस टीमों ने लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए सदैव नशे के सेवन से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सभी लोगों को तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाए रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखने एवं कोविड महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को 53 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थानों में लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 07 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत तथा 46 व्यक्तियों का पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 विनियमावली 2021 के अनुसार चालानी कार्यवाही की।