जनपद चम्पावतनवीनतम

ऑपरेशन मर्यादा के तहत चम्पावत पुलिस ने 158 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन मर्यादा के तहत तीर्थ स्थलों की मर्यादा, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर स्वच्छता बनाएं रखने तथा मादक पदार्थो का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। 23 जुलाई को भी पुलिस ने अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस टीमों ने तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर पुलिस पट्रोलिंग/चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले तथा कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 158 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें सार्वजनिक स्थानों में लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 09 व्यक्तियो का पुलिस एक्ट के तहत तथा 149 व्यक्तियों का पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 विनियमावली 2021 के अनुसार चालानी कार्यवाही की गई।