जनपद चम्पावत

अभियान के तहत चम्पावत पुलिस ने 124 वाहन चालकों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जनपद पुलिस का सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का पालन कराये जाने को लेकर 15 दिवसीय संघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में जनपद पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की है। पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों, नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेल्मेट, दोपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, तेज रफ्तार, ओवरलोड करने वाले आदि प्रकार के 124 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमे 17 वाहनों का कोर्ट चालान तथा 04 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड