जनपद चम्पावत

चम्पावत पुलिस ने ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत 27 लोगों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही

Ad
ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म’ के तहत बुधवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अभिनय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ललुवापानी रोडद्व ढकना बडोला रोड, सर्किट हाउस क्षेत्र में चेकिंग की गई। इसके साथ जनपद के सभी थाना/ चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित संभावित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, जुआ, सट्टा, ताश खेलने वालों, रैश ड्राइविंग/ स्टंट ड्राइविंग, रेट्रो साइलेंसर लगाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले, वाहनों में काली फिल्म/फर्जी नेम प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 27 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थानों/ होटल ढाबों में शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत तथा 15 व्यक्तियों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई । एसपी ने बताया कि अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य जनता के लिए सुरक्षित वातावरण तथा जानता का पुलिस पर विश्वास को सुदृढ़ बनाना है।

Ad




Ad