चम्पावत : पुलिस ने 57 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन, वन पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत चम्पावत में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया।

पुलिस ने कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फुलारा गांव क्षेत्र में रह रहे 57 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लोगों से अपील की गई की यदि कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके आसपास रहता हो या कार्य करता हो या किराए या घरेलू नौकर हो तो उसका सत्यापन अवश्य कराएं। यदि आपको ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसका सत्यापन नहीं हुआ है या अन्य प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसकी सुचना जनपद पुलिस को अवश्य दें।
वहीं थाना पाटी क्षेत्र के अंर्तगत थाना पुलिस, राजस्व तथा वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा भिंगराणा, धुनाघाट, पोखरी क्षेत्र मे कुल 06 स्थानों का चयन किया गया, जो वन पंचायत की भूमि थी इन वन पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे से अतिक्रमण हटाए गए है।

