चंपावतनवीनतमनैनीताल

चम्पावत : पूजा चंद केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में वैज्ञानिक पद पर हुईं चयनित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/नैनीताल। चम्पावत के भू-वैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट की पत्नी पूजा चंद का चयन केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में वैज्ञानिक (पृथ्वी विज्ञान) के पद पर हुआ है। UPSC (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) की ओर से हुई परीक्षा में सफल रहीं पूजा चंद वर्तमान में DSB परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भविज्ञान में शोधार्थी हैं। इससे पूर्व भी पूजा इंसापचर अवार्ड व यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया में भारत-आस्ट्रेलिया रिसर्च प्रोगाम के तहत आस्ट्रेलियन national university में कार्य कर कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। पूजा चंद के पिता हरीश चंद सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। जबकि मां रुक्मणि चंद गृहणी हैं। पूजा चंद ने सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिजनों को दिया है।

Ad Ad