जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : कमरे में मृत मिलीं जीजीआईसी काकड़ की प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग ने जताया शोक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विकासखंड बाराकोट के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़ की प्रभारी प्रधानाचार्य भावना कांडपाल (59) का आकस्मिक निधन हो गया है। वह कमरे में मृत पाई गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत ने बताया है कि शनिवार को विद्यालय से पुलिस को सूचना मिली कि प्रधानाचार्य भावना कांडपाल अपने आवास में मृत पड़ी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया है कि प्रधानाचार्य 10 वर्षों से विद्यालय में तैनात थीं। वह अकेले काकड़ में किराये पर रहती थीं। जोशी ने बताया कि स्पेन में रहने वाले प्रधानाचार्य के पुत्र ने जब अपनी मां को कई बार फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर उन्होंने स्कूल के कर्मचारी को फोन कर घर जाने का अनुरोध किया। जोशी ने बताया कि कर्मचारी की बेटी ने घर जाकर प्रधानाचार्या के अचेत पड़े होने की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर वे स्वयं और जगदीश अधिकारी, गोविंद वर्मा आदि घर पहुंचे तो प्रधानाचार्य कमरे में मृत मिलीं। जोशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी प्रधानाचार्य के पति देवेंद्र कांडपाल और अन्य परिजनों के साथ अल्मोड़ा से लोहाघाट आए। इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव अपने साथ अल्मोड़ा ले गए। प्रभारी प्रधानाचार्य के निधन पर शिक्षा विभाग, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने शोक जताया है।