खेलचंपावतनवीनतम

चम्पावत : प्रियांशी बोहरा ने सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियंशिप में जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। मूल रूप से जीआईसी रोड चांदमारी ​लोहाघाट व हाल भूड महोलिया खटीमा निवासी प्रियांशी बोहरा ने चौथी सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियंशिप में 73 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर गौरवपूर्ण उपलब्धि उप​लब्धि हासिल की है। प्रतियोगिता 28 अगस्त से 02 सितंबर तक जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक, उड़ीसा में संपन्न हुई।

प्रियांशी ने यह उपलिब्ध अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के बल पर हासिल की है। मालूम हो कि प्रियांशी बोहरा ने गत जून माह से भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहीं हैं। इससे पहले इन्होंने कुमाऊं टाइगर ताइक्वांडो अकादमी खटीमा में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रियांशी बोहरा के पिता पुष्कर सिंह बोहरा भूतपूर्व सैनिक तथा माता सरिता बोहरा एक गृहिणी हैं। अपनी बेटी की इस उपलब्धि का श्रेय इनके माता पिता अपनी बेटी प्रियांशी की लगन और कोच के सही दिशा निर्देश को देते हैं। प्रियांशी की सफलता पर राज्य आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने शुभकामनाए देते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है और बताया कि आज चम्पावत के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करते हुए हम सबका मान बढा रहे हैं।