चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कल होने वाली कनिष्ठ सहायक संवर्ग परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा 19 जनवरी, रविवार को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे के मध्य ‘कनिष्ठ सहायक संवर्ग’ की लिखित परीक्षा को जनपद में शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर के अन्दर निषेधाज्ञा जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Ad

उन्होंने अवगत कराया कि जिले में परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केंद्र रा.इ.का. चम्पावत, रा.बा.इ.का. चम्पावत, होली विस्डम स्कूल चम्पावत, मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत, जवाहर नवोदय विद्यालय लटोली चम्पावत, यूनिवर्सल ग्रीन इण्टर कॉलेज खर्ककार्की चम्पावत, विवेकानन्द विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज जूप चम्पावत बनाए गए हैं।

जिले में परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु की गई तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को संपन्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना है। सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में 19 जनवरी 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 अंतर्गत धारा 163 लगाई गई है। पुलिस विभाग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान पूर्व चौकसी बरती जायेगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था निर्विवाद रूप से कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। यह भी अवगत कराया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 1:00 बजे तक संचालित होगी। पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद कोई भी परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर भारतीय न्याय संहिता–2023 की धारा 223 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad