बनबसा में पुलिस ने 3.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया

बनबसा। आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 को सकुशल संपन्न कराये जाने के परिपेक्ष में बनबसा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त से 3.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।

एसपी अजय गणपति ने आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 को सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर चेकिंग अभियान प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत थाना बनबसा क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं तथा अवैध शराब/ स्मैक की गहन चैकिंग के दौरान 17 जनवरी शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे पम्पापुर साल का जंगल बनबसा से साबिर खान पुत्र स्व0 ज़ाकिर खान निवासी कैनाल कॉलोनी बनबसा जिला चम्पावत उम्र- 35 वर्ष के कब्जे से 3.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इस सम्बन्ध में धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अरविंद कुमार, हे0का0 शैलेंद्र सिंह, हे० का० ऐजाज अहमद, हो०गा0 दीपक पुनेठा शामिल रहे।