जनपद चम्पावत

चम्पावत : डीएम के निर्देश पर दूरस्थ ग्राम धूरा में आयोजित किया गया जन सुविधा शिविर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार आमजन की सुविधा एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूरा में जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास, उद्यान विभाग, पशुपालन, राजस्व, पंचायती राज विभाग द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों क़ो लाभान्वित किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 यूडी आईडी कार्ड बनाने के साथ ही विभिन्न विभागों ने विभाग संबंधी जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के दूरस्थ स्थानों पर लगातार इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जो रोस्टर के अनुसार आगे भी चलता रहेगा। शिविर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. दीप्ति जोशी, खंड विकास अधिकारी चम्पावत कविंद्र रावत, ग्राम प्रधान कमल किशोर, जितेंद्र चंद, दीपक गहतोड़ी, सुनील भट्ट के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी जनता मौजूद रही।

Ad