चम्पावत: रेडियोलॉजिस्ट ने छोड़ी नौकरी, अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटके ताले
चम्पावत। चम्पावत जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से मरीजों के लिए दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। अब जनपद के तीन ब्लाकों के मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर परेशानी खड़ी होने वाली है। वजह है लोहाघाट उप जिला अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट का इस्तीफा। लोहाघाट में ल्ट्रासाउंड परीक्षण मंगलवार से बंद हो गया है। परीक्षण नहीं होने से लोहाघाट के अलावा पाटी और बाराकोट ब्लॉक के मरीज काफी परेशान हैं।
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. लक्षिता बिष्ट को अगस्त में देहरादून से लोहाघाट भेजा गया था। उन्होंने कुछ दिन काम करने के बाद त्यागपत्र दे दिया। एक महीने की नोटिस अवधि पूरी होने के बाद अब डॉ. बिष्ट कार्यमुक्त हो गई हैं। इसी के साथ मंगलवार से लोहाघाट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड परीक्षण बंद हो गए हैं। वहीं परीक्षण नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। अब उन्हें इलाज कराने के लिए चम्पावत जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में जाना पड़ेगा। लोहाघाट में औसतन रोज 30 से अधिक अल्ट्रासाउंड परीक्षण होते हैं।
लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. लक्षिता बिष्ट के इस्तीफा देने से मंगलवार को अल्ट्रासाउंड परीक्षण नहीं हो सके। सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल का कहना है कि विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के प्रयास कर रहा है। बाराकोट में तैनात डॉ. सोनाली मल्होत्रा के जरिये लोहाघाट अस्पताल की व्यवस्था को सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा। परीक्षण की अनुमति के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
जिले में दो अस्पतालों में हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड परीक्षण
चम्पावत। जिले के दो अस्पतालों ;चम्पावत जिला अस्पताल और टनकपुर उप जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड परीक्षण हो रहे हैं। मैदानी क्षेत्र के टनकपुर उप जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया को भेजने के बाद पिछले माह से ही परीक्षण शुरू हुए हैं।
डॉ.सोनाली देंगी लोहाघाट अस्पताल में सेवाएं
लोहाघाट के चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद कमर ने बताया कि उप जिला अस्पताल में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट डॉ.लक्षिता बिष्ट के इस्तीफे के बाद अब बाराकोट अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली मल्होत्रा को लोहाघाट लाया जा रहा है। इसके लिए सीएमओ ने आदेश दे दिए हैं। डॉ. जुनैद ने बताया कि बाराकोट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। इसलिए डॉ. सोनाली लोहाघाट में सेवाएं देंगी।
