चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : BARC में वैज्ञानिक पद पर सकदेना के ‘राजीव’ का हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी विकास खंड के दूरस्थ गांव सकदेना निवासी राजीव सकलानी ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) पास किया है। यह परीक्षा उन्होंने पहले ही प्रयास में पास की है। उन्होंने AIR 1736 रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही राजीव ने NET-JRF की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उनका BARC में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ। राजीव ने कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद यह उपलब्धियां हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

राजीव के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। राजीव ने 2018 में इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कालेज पाटी से 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान विषय) पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। राजीव अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं अपने गुरुजनों को देते हैं। राजीव की सफलता पर राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र गड़कोटी ‘राजू’ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा है कि भविष्य में वे क्षेत्र का गौरव और युवाओं के प्रेरणास्रोत बनेंगे। वहीं राजीव की सफलता पर राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, गोकुलानंद भट्ट, सतीश चंद्र जोशी, खीमानन्द आदि ने राजीव को सम्मानित किया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड