चंपावतनवीनतम

चम्पावत का रमक हत्याकांड : हमलावर की मां ने भी दम तोड़ा, अब तक तीन की हो चुकी है मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित ग्राम रमक में करीब तीन सप्ताह पहले हुई खूनी वारदात को वारदात को अंजाम देने वाले की मां का भी निधन हो गया है। महिला का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पातल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। हमलावर का निधन पहले ही हो चुका है।

मालूम हो कि रमक गांव में 15 जून की रात को गांव के रहने वाले दयानंद जोशी (37) पुत्र शिवदत्त ने गंभीर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी दयानंद ने बीच बचाव मे आई अपनी मां पार्वती देवी तथा गांव के युवा जीवन (22) पुत्र केशव दत्त तथा खिलानंद (24) पुत्र लालमणि को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रात को अचानक हुई इस गंभीर वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। रात में ही ग्रामीण आरोपी सहित तीनों घायलों को पाटी अस्पताल लाए। सूचना पर तत्कालीन पाटी एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा दलबल सहित अस्पताल पहुंचे जहां से चारों को जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर कर दिया गया, लेकिन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया था। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई थी। वहीं हमले के आरोपी युवक दयानंद जोशी तथा घायल खिलानंद जोशी की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं आरोपी दयानंद जोशी की घायल मां पार्वती देवी की भी अस्पताल से मौत की खबर आ रही है। मालूम हो इस खूनी कांड में आरोपी सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घायल जीवन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड