जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिले में आज से तीन दिन नहीं मिलेगा राशन, सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन संगठन ने अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन किया। राशन डीलरों ने मंगलवार से तीन दिन तक पूर्ण रूप से राशन वितरण बंद करने का एलान किया। इस वजह से 346 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अनाज का वितरण नहीं करेंगे। सोमवार को लोहाघाट में प्रदर्शन के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों पर चर्चा की। बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सात फरवरी से तीन दिन तक राशन की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। जिले के सभी राशन डीलर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कहीं भी सरकारी राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों से तीन दिनों तक अपनी दुकानें बंद कर हड़ताल को समर्थन देने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का पालन न करने वाले राशन डीलरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 22 मार्च को दिल्ली में लोकसभा घेराव को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदर्शन करने वालों में सलीम जावेद, विक्रम ढेक, राजेंद्र फ र्त्याल, विपिन गडकोटी, केदार दत्त जोशी, लाल सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।