जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : खनन कारोबारियों के विरोध के बाद स्थगित हुई आरबीएम की नीलामी, अब इस तिथि को होगी नीलामी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। खनन कारोबारियों के विरोध के बाद खनन विभाग ने सोमवार को कराई जाने वाली नीलामी को स्थगित कर दिया। खनन कारोबारियों ने आरोप लगाया था कि खुली नीलामी की जानकारी को न वृहद स्तर पर प्रसारित किया गया और न ही नीलामी की शर्तें और नीलामी स्थल सार्वजनिक किया गया था। खनन व्यवसाइयों ने सोमवार सुबह डीएम को पत्र भेज नीलामी का विरोध किया। इस पर कार्यवाही हुई और सोमवार को नीलामी स्थगित करते हुए नीलामी की नई तिथि तय कर दी गई है।

नेपाल सीमा के नजदीक चूका क्षेत्र के पास ग्राम मोस्टा में अवैध रूप से भंडारण किया गया 24624 टन उप खनिज (आरबीएम) 24 जनवरी को पकड़ा गया था। इस उप खनिज की भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा 19 फरवरी को नीलामी की जानी थी। इसके लिए विभाग ने चम्पावत तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर नौ फरवरी को नीलामी सूचना चस्पा कराई थी। खनन कारोबारियों का आरोप है कि नीलामी की जानकारी बेहद सीमित स्तर पर दी गई। इसे जिले की सभी तहसील कार्यालयों पर चस्पा नहीं किया गया। साथ ही नीलामी की जानकारी समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के जरिए भी नहीं दी गई। व्यापक प्रचार प्रसार से सरकार को राजस्व भी अधिक मिलेगा। नीलामी की सूचना भी अपर्याप्त थी। इन तमाम बिंदुओं को खनन व्यवसाइयों ने सोमवार को डीएम को भेजे पत्र में उठाते हुए उपनिज की खुली नीलामी रोकने की मांग की थी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने सोमवार को नीलामी स्थगित कर दी। वहीं खान अधिकारी चित्रा जोशी ने कहा है कि खनन कारोबारियों के आरोप सही नहीं है। किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया। कतिपय कारणों से 19 फरवरी को खुली नीलामी नहीं हो सकी। अब खुली नीलामी चार मार्च को कराई जाएगी। इसके लिए नीलामी का व्यापक प्रसार भी कराया जाएगा।