चम्पावत : चरस तस्करों के खिलाफ रीठासाहिब पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्यवाही, हरियाणा से बरामद की aura कार
चम्पावत/रीठासाहिब। एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद में होने वाले नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के निर्देशो के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
उक्त क्रम में थाना रीठा साहिब क्षेत्रातर्गत कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रीठासाहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुड़म क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल टैक्सी वाहन संख्या UK04TB-4226 अपाचे में अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H. NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। घटना में सम्मिलित 03 अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थलों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी जिसके फलस्वरुफ दिनांक 6.01.2025 को फरार अभियुक्तगणों में से 01 शातिर अभियुक्त जगबीर हरियाणा राज्य थाना जुलाना क्षेत्रांतर्गत से गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 8.01.2025 को दूसरा फरार अभियुक्त परमजीत राठी रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
घटना में सम्मिलित 01 अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। आज थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चरस तस्करी में सम्मिलित aura कार को हरियाणा राज्य के निन्दाना से बरामद कर कब्जे में लेकर थाना दाखिल किया गया। तथा थाना हाजा में उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित की गई।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल :—
1- थानाध्यक्ष श्री कमलेश भट्ट
2- उ0नि0 तेज कुमार
3- अ0उ0नि0 भुवन चंद्र पाण्डेय
4- हे0का0 हरीश नाथ
5- हे0का0 राजेंद्र प्रसाद
6- का0 मनोज कुमार
7- का0109 शाकिर अली
8- का0वीर सिंह