चम्पावत: मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, टैक्सी स्टैंड पर हुआ संघर्ष
चम्पावत। नगर क्षेत्र दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नगर क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें अजय सिंह मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शनिवार को घायल के परिजनों की तहरीर पर मनीष सिंह और पवन सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई राजेश कुमार मिश्रा को सौंपी गई।