चंपावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत निवासी हेमा बिष्ट बोहरा को मिली शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। हेमा बिष्ट बोहरा को शिक्षा शास्त्र विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा एचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध का विषय ‘स्टडी ऑफ कैरियर कॉन्शयसनेस अम॑ग फीमेल ग्रेजुएट स्टूडेंट ऑफ़ उत्तराखंड इन रिलेशन टु देयर एजुकेशनल सोशियो फैमिलियल फैक्टर्स एंड एटीट्यूड टुवर्ड्स मॉर्डनाइजेशन’ था ।
इन्होंने अपना शोध कार्य सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की पूर्व शंकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल के निर्देशन में संपन्न किया। इसके पूर्व हेमा बिष्ट यूजीसी – नेट, एम एड, एमएससी (बॉटनी), एमए-शिक्षाशास्त्र भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया है। इस कार्य को संपन्न करने में उनके पति देवेंद्र सिंह बोहरा (अधिवक्ता – उच्च न्यायालय नैनीताल) का अमूल्य योगदान रहा। शोध का एक निष्कर्ष यह भी रहा कि माता-पिता की शिक्षा और रहन-सहन, बालिकाओं में भविष्य व्यवसाय चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।