चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राजस्व एवं खान विभाग ने चल्थी में जब्त अवैध रेते को किया नीलाम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी क्षेत्र से लगातार हो रहे अवैध खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए खान विभाग और राजस्व महकमे ने औचक निरीक्षण किया। मुआयने के दौरान मौके पर चार जगहों में 100 घन मीटर से नीचे अवैध रूप से एकत्र उपखनिज और रेता पाया गया।

संयुक्त टीम ने उत्तराखंड अवैध खनिज, परिवहन एवं भंडारण नीति 2024 में प्राविधानित नियम के अनुसार 100 घन मीटर से नीचे के अवैध भंडारित खनिज को सीज करते हुए मौके पर ही खुली नीलामी के जरिए निस्तारित किया। इस नीलामी से लगभग 1.20 लाख रुपये का राजस्व आगणित किया गया है। नीलामी के दौरान प्रभारी जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, सर्वेक्षक अजय पाटनी, खान निरीक्षक आयुष्मान रोहेला, राजस्व उप निरीक्षक श्री सुनील गहरा और पवन जुकरिया मौजूद थे। इसी प्रकार अन्य स्थानों में भी अवैध रूप से एकत्रित उपखनिज की नीलामी की जाएगी। खान विभाग का कहना है कि विभाग के इस कदम से न केवल अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सकेगी, बल्कि इससे राजस्व में भी इजाफा होगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड