जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : चाची को बड़याठ से घायल करने वाला 10 हजार का ईनामी गुडगाव से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अपनी चाची को बड़याठ से मारकर घायल करने वाले 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। बिरगुल क्षेत्र के ग्राम गोली निवासी विनोद सिंह पुत्र उमेद सिंह ने अपनी सगी चाची व चचेरे भाई के साथ मारपीट कर बड़याठ (धारदार हथियार) से अपनी चाची का घायल कर दिया था। उसके खिलाफ धारा 452/324/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। घटना के बाद से विनोद सिंह फरार था। उसके गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयासों के उपरान्त भी अभियुक्त के पकड में न आने पर अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तरी के लिए न्यायालय द्वारा NBW आदेश व उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उक्त वांछित अभियुक्त गुडगाव हरियाणा क्षेत्र में होना प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत तथा एसआई ललित पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गुडगांव हरियाणा रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा गुड़गांव क्षेत्र में जाकर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मोबाइल सर्विलांस तथा मुखबीर खास की मदद से विनोद सिंह को होटल राजवन्सी पैलेस, गांव हरसरू, गुडगांव, हरियाणा से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश चन्द्र, सुरेन्द्र सिह खडायत प्रभारी एसओजी, एसआई ललित पाण्डेय, निर्मल सिंह लटवाल, कांस्टेबल गिरिश भट्ट, विनोद चन्द्र, साइबर टीम में प्रभारी एसआई मीनाक्षी नौटियाल, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल रहीं।