क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रीठा पुलिस व एसओजी ने चरस तस्कर दबोचा, डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद में एसपी अजय गणपति के निर्देशन में नशे के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इसी के साथ ही जनपद पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग फ्री उत्तराखण्ड’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में भी सराहनीय कार्य कर रही है। रीठासाहिब पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। साथ ही उसकी बाइक को सीज किया गया है।

Ad

बुधवार 16 जुलाई को थाना रीठासाहिब पुलिस और एसओजी की टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान सूखीढांग रीठासाहिब साहिब मार्ग पर असेड़ा पुल से आगे मच्छाड़ के पास पंकज सिंह मेहरा पुत्र राम सिंह मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अधोडा थाना खनस्यू जिला नैनीताल को एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर UK03C/072 व एक पिट्टू बैग के साथ गिरफ्तार किया। उसके बैग से 1.560 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ थाना रीठा साहिब में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad Ad


पुलिस के अनुसार अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि वह यह चरस को ग्राम अधोड़ा क्षेत्र से छोटी-छोटी मात्रा में इकट्ठा कर लाया है। वह टनकपुर में ट्रांसपोर्ट का काम देखता है और वहीं के लोगों को इस चरस को ऊंचे दामों में बेचता है। इस चरस को टनकपुर में ऊंचे दाम में बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहा था। वहीं एसपी अजय गणपति ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ- साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुलिस टीम में एसओ रीठा साहिब कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, हे0का0 मतलूब खांन, महेन्द्र डगवाल, गणेश सिंह, पूरन नाथ गोस्वामी, का0 सूरज कुमार, नासिर हुसैन, म0का0 रचनावती शामिल रहीं।

Ad Ad