खेलचंपावत

चम्पावत : निकटवर्ती ग्राम चौकी में 21 नाली जमीन पर बनेगा ग्रामीण खेल मैदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय से चार किमी दूर चौकी गांव में खेल मैदान बनाया जाएगा। युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए जमीन चयनित कर ली है। इस खेल मैदान में ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलों का अभ्यास कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल अक्तूबर में चौकी गांव में हिडिंबा मंदिर के पास खेल मैदान बनाने की घोषणा की थी। ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हुई इस घोषणा के बाद युवा कल्याण विभाग ने 21 नाली जमीन का चयन किया। इस खेल मैदान में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं होंगी।

चम्पावत में स्टेडियम के लिए नहीं मिल सकी जमीन
चम्पावत में घोषणा के 12 साल बाद भी स्टेडियम का सपना पूरा नहीं हो सका। करीब 200 नाली निशुल्क जमीन नहीं मिलने से ये नौबत आई है। वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने चम्पावत में स्टेडियम बनाने का एलान किया था लेकिन यह घोषणा मूर्त रूप नहीं ले सकी। चम्पावत जिले में सिर्फ टनकपुर में मिनी स्टेडियम है। लोहाघाट में स्टेडियम निर्माणाधीन है।

विभाग ने खेल मैदान के लिए चौकी गांव में 21 नाली जमीन का चयन कर लिया है। एजेंसी के निर्धारण के लिए निदेशालय से आग्रह किया गया है। इस खेल मैदान से युवा प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। बीएस रावत, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी, चम्पावत

Ad