चम्पावत : जीजीआईसी काकड़ भवन की मरम्मत के लिए ग्रामीण मुखर
चम्पावत। जनपद के बाराकोट ब्लाक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़ के जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत की मांग के लिए क्षेत्रीय लोग मुखर हो गए हैं। लोगों ने जीर्ण भवनों की मरम्मत के लिए बाराकोट बाजार में प्रदर्शन किया। जल्द जीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना था कि जीजीआईसी का भवन वर्षों पूर्व बनाया गया था जो जर्जर है। बरसात आने पर विद्यालय की छतें टपकने लगती हैं। बारिश में छात्राओं को एक साथ कमरों में बिठा दिया जाता है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। ज्येष्ठ प्रमुख बगौली ने कहा कि जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए शिक्षाधिकारियों से लेकर डीएम को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। यह मुद्दा तहसील दिवसों में भी उठाया जाता है लेकिन जर्जर विद्यालय भवन का सुधलेवा कोई नहीं है। अभिभावकों ने कहा कि यदि जर्जर भवन में कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार शिक्षा विभाग रहेगा। जल्द जर्जर भवन की मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्रीय लोग, अभिभावक शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। प्रदर्शन करने वालों में मोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह, जय राम, कुंवर राम, गोविंद सिंह आदि शामिल रहे।