चम्पावत : जल जीवन मिशन के तहत बन रही योजनाओं का एसडीएम व बीडीओ करेंगे भौतिक सत्यापन, डीएम ने जारी किए आदेश
चम्पावत। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणधीन पेयजल योजना के भौतिक सत्यापन/ प्राप्त शिकायत एवं क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान को लेकर जिलाधिकारी ने जनपद की विभिन्न पेयजल योजनाओं की जांच कराए जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश निर्गत करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सूची के अनुसार पेयजल योजनाओं धूरा पंपिंग पेयजल योजना, गोली पेयजल योजना, तमली ग्राम समूह पंपिंग योजना, दूधौरी पेयजल योजना, खतौली तल्ली पेयजल योजना, खतौली मल्ली पेयजल योजना, वैला पेयजल योजना, सिंगदा पेयजल योजना, तल्ला बापरु पेयजल योजना पड़ासोसेरा पेयजल योजना, दिगाली चौड़ पंपिंग पेयजल योजना, मझेड़ाखुना पंपिंग पेयजल योजना, गंगनौला पेयजल योजना, कलीगांव पंपिंग पेयजल योजना, बलई पंपिंग योजना, बनौली पेयजल योजना, चौड़ागूठ पंपिंग योजना, गागर पेयजल योजना, बालीगांव पेयजल योजना, बुराकोट पेयजल योजना, बाजारी कोट रेट्रो पेयजल योजना कुंवर सिंह पेयजल योजना, क्वार सिंह पेयजल योजना, नायल पंपिंग पेयजल योजना, नायक गूठ पंपिंग पेयजल योजना, अमिया थपलिया खेड़ा पेयजल योजना, देवीपुरम पंपिंग योजना, ज्ञानखेड़ा पंपिंग योजना, थवालखेड़ा पंपिंग योजना, डोबाभागू रेट्रो पेयजल योजना, तड़ीगांव रेट्रो पेयजल योजना, देवीधूरा रेट्रो पेयजल योजना, खेतीखान रेट्रो पंपिंग योजना, डाबरी रेट्रो पेयजल योजना, टाबलवाड़ी पेयजल योजना, कजीना रेट्रो पेयजल योजना, फोर्ती रेट्रो पंपिंग पेयजल योजना चौड़ीराय पेयजल योजना, ठाठा पेयजल योजना, फॉर्नहिल पेयजल योजना तथा पासम पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से 20 नवंबर तक प्रस्तुत/ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।