चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एसडीएम ने तल्लादेश के विभिन्न गांवों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया, लापता व्यक्ति के घर जाकर हासिल की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से आई आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए उप ज़िला अधिकारी सौरभ असवाल ने गुरुवार को सीमांत तल्लादेश का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी जानीं। साथ ही उन्हें प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के किट भी वितरित किए।

एसडीएम सौरभ असवाल ने तल्लादेश क्षेत्र के बसौटी, मौनपोखरी, चतुरबोट, दुबड़ जैनल, मिट्टी खाल, हरम, सिमियाऊरी, कारी, सौराई आदि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और नुकसान का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही उन्हें दिक्कतों का जल्द समाधान करने का आश्वासन देते हुए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

बाद में उप ज़िला अधिकारी सौरभ असवाल ने 13 सितम्बर से लापता रमैला गागरी गांव के 52 वर्षीय व्यक्ति के अभी तक ना मिलने पर हरम से लगभग 9 किमी दूर गागरी तक पैदल दूरी तय कर उनके घर में जाकर परिजनों से मुलाकात कर जानकारी हासिल की तथा प्रशासन द्वारा किए खोजबीन रेस्क्यू राहत अभियान की स्थिति से अवगत कराया। बाद में उपजिला अधिकारी सौरभ असवाल ने अपनी टीम व एसडीआरएफ के साथ खोज अभियान का आंकलन किया। साथ ही एसडीआरएफ को खोजबीन अभियान को और जारी रखने के निर्देश दिए।


एसडीएम ने मौके पर से ही लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत, जल संसाधन, पेयजल निगम, उरेडा, सिंचाई आदि संबधित विभागों के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र सड़क, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश देते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की। उप ज़िला अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों को प्रशासन व रेडक्रास समिति की ओर से राहत सामग्री व बर्तन सेट भी वितरित किए। इस दौरान उप ज़िला अधिकारी के साथ राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक हरीश गहतोड़ी, एसडीआरएफ टीम, सामाजिक कार्यकर्ता शेर सिंह महर, नीरज सिंह, सुनील, नारायण राम, दीपक कुमार, कृष्णा नन्द जोशी, नवीन राम व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad