चम्पावत : हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, बेहतर कार्य करने वाले जिले चार पत्रकार हुए सम्मानित, पत्रकारिता में विविधता और पारदर्शिता जरूरी : डीएम

चम्पावत। मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिला सूचना अधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में ‘हिंदी पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियां’ विषय पर चर्चा की गई।


गोष्ठी के मुख्य अतिथि डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि सीएमओ के तौर पर डा. केके अग्रवाल व उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी मौजूद रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री भंडारी ने कहा कि पत्रकारिता जन समस्याओं को मुखर आवाज देती है। हिंदी पत्रकारिता हिंदी भाषा को और अधिक समृद्धशाली बना रही है। कहा कि मीडिया के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। बावजूद इसके मीडियाकर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में विविधता और पारदर्शिता होना जरूरी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपनी लेखनी का उपयोग अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाने में करने की अपील की। सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया कर्मियों का शानदार रोल रहा। सही सूचनाओं के प्रसार से उसकी साख बढ़ी। एसडीओ वन नेहा चौधरी ने भी विचार रखे।




टनकपुर से आए वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंद और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की जानकारी दी। साथ ही कहा कि मीडिया सामने शुरू से ही चुनौतियां रही हैं। उससे गुजरते हुए पत्रकारिता समृद्ध हुई है। उन्होंने वर्तमान में मीडिया के बाजारीकरण पर चिंता भी जताई। साथ ही कहा कि हिंदी को समृद्ध करने में हिंदी पत्रकारिता विशेष योगदान दे रही है। वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय और साहित्यकार डा. प्रकाश जोशी शूल ने चम्पावत जिले को आदर्श स्वरूप देने के लिए मीडिया को आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी व युवा पत्रकार गणेश पांडेय ने भी पत्रकारिता के समक्ष पेश आ रही चुनौतियां पर विचार रखे। इस मौके पर डॉ.प्रकाश जोशी की ओर से स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली ने व संचालन सतीश जोशी सत्तू ने किया। जिला पत्रकार संगठन के सचिव दीपक धामी, उपाध्यक्ष हयात राम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के अध्यक्ष महेश चंद्र चौड़ाकोटी, पत्रकार विनोद चतुर्वेदी, नारायण भट्ट, जया पुनेठा, सूरज बोहरा, जीवन बिष्ट, सुरेश गड़कोटी, मनोज राय, राहुल महर, पूजा, ललित मोहन गहतोड़ी, नेहा कुमारी, कैलाश पांडेय, दीपक पांडेय, मुकेश कुमार, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चम्पावत जिला पत्रकार संगठन की ओर से जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए लक्ष्मण सिंह बिष्ट, प्रिंट मीडिया के लिए देवेंद्र चंद देवा और पोर्टल मीडिया के लिए नवीन सिंह देउपा के साथ ही इस वर्ष उमेश डोभाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले कमलेश भट्ट को डीएम नरेंद्र सिहं भंडारी ने शाल ओढाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
