चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : कानीकोट जिला पंचायत सीट की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग, डीएम व निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट के पूर्व विधायक व भाजपा नेता पूरन सिंह फर्त्याल के बेटे प्रिंस फर्त्याल ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत (सदस्य) के निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर चम्पावत जिले की कानीकोट जिला पंचायत सीट से निर्विरोध निर्वाचित भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा अधिकारी का नामांकन निरस्त करने की मांग की गई है। इसे लेकर प्रिंस फर्त्याल ने सोमवार 14 जुलाई को डीएम और निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है।

पत्र में दावा किया गया है कि कानीकोट से नामांकन करने वाली आशा अधिकारी का नाम दो जगह की मतदाता सूची में दर्ज है। एक चम्पावत जिले में, दूसरा नाम हल्द्वानी नागर स्थानीय निकाय केंद्र का क्रमांक 60 एवं मतदान स्थल का क्रमांक 250 एसकेएम सीनियर सकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के कक्ष नंबर 3 के मतदाता क्रमांक संख्या 2822 में अंकित है। पत्र में कहा गया है कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 9 की की उप धारा 7 के प्रावधानों के खिलाफ प्रतीत होता है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति एक से अधिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में या एक ही प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में एक से अधिक बार पंजीकृत होने का हकदार नहीं होगा। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत का कहना है कि इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।