चम्पावत : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सात बाइक व स्कूटी सीज
चम्पावत। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की विरुद्ध जनपद चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी। कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा छतार चम्पावत में विगत 02 दिन में, रैस ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, वाहन चलाने वाले, चालाकों की सघन चेकिंग के दौरान ठोस कार्रवाई करते हुए—
07 – मोटरसाइकिल/ स्कूटी व एक टैक्सी कार सीज की। साथ ही 11 मोटरसाइकिल/स्कूटी का लगभग 80,000 का कोर्ट चालान किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा भी लगातार चम्पावत की जनता से अपील की जा रही है कि वह दुपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। नाबालिक को वाहन चलाने को ना दें। दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना ले जाएं। रैस ड्राइविंग ना करें। वाहन के सभी कागजात अपने पास या digi locker में रखें।