चंपावतजनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

चम्पावत : श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर में सात दिवसीय श्री विष्णु महापुराण का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के खेतीखान क्षेत्र में सिद्धवनी में स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर में शुक्रवार से सात दिवसीय श्री विष्णु महापुराण का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सजधज कर सिद्ध मंदिर नौले से मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। साथ ही मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान सिद्ध नरसिंह मंदिर के मठाधीश जमुना गिरी महाराज व हरिशंकर गिरी मठाधीश फुटलिंग महादेव मंदिर के द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया गया। श्री विष्णु महापुराण कथा व्यास पंडित शिवप्रसाद नौटियाल के द्वारा सुनाई जा रही है। कथा शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री विष्णु महापुराण में समस्त क्षेत्रीय जनता के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। वहीं मंदिर कमेटी की ओर से समस्त क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री विष्णु महापुराण कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त करने की अपील की गई है।

Ad