जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत: सात छात्र-छात्राओं को मिली उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत महाविद्यालय चम्पावत के सात छात्र-छात्राओं को 99 हजार की राशि प्रदान की गई है। योजना से लाभांवितों का कहना है कि छात्रवृत्ति योजना से उनकी उच्च शिक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। प्राचार्य डाॅ. चंद्र राम ने कहा कि यह योजना छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। मुख्य संयोजक प्रोफेसर जगदीपक जोशी ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के सात छात्र-छात्राओं को 99 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि योजना की नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता सिंह ने बताया कि महाविद्यालय स्तर से स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को 4.35 लाख की राशि हस्तांतरित की गई है।