चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत: शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरेश जोशी का विद्यालय में भव्य स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा से सटे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम में सोमवार को विद्यालय परिवार ने शिक्षक श्री जोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नरेश जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 5 सितंबर को राजभवन, देहरादून में राज्यपाल ले. ज. गुरुमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया था।

विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ने और संचालन शिक्षक कृष्ण कुमार चौबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री जोशी के निर्देशन में विद्यालय की छात्र संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इस वर्ष 20 नए प्रवेश के साथ विद्यालय की छात्र संख्या बढ़कर 52 हो गई है। बच्चों की प्रतिभा अब विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रदेश स्तर पर परिलक्षित हो रही है। कार्यक्रम में शिक्षक सुभाष चंद्र, सावित्री देवी, हीरा देवी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Ad