जनपद चम्पावतधर्म

चम्पावत: सावन में डिप्टेश्वर में होगा शिर्वाचन, कमेटी का गठन शंकर पांडेय बने अध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सावन माह में उत्तर वाहिनी गंडक नदी के संगम पर स्थापित डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में शिवार्चन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। एडवोकेट शंकर पांडेय को अध्यक्ष और शंकर खाती को महासचिव चुना गया। तल्ली मादली में आयोजित बैठक में तय हुआ कि सावन के दूसरे रविवार 24 जुलाई को वैदिक विधिविधान से शिर्वाचन होगा और विशाल भंडारा किया जाएगा। इसके लिए 17 जुलाई को मंदिर में 10 बजे से तैयारी बैठक होगी। बैठक में पिछले आय व्यय पर चर्चा हुई और नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष व महासचिव के अलावा मोहन खाती को कोषाध्यक्ष, कैलाश पांडेय और मदन खाती को उपाध्यक्ष, बजीर खाती को सचिव, एडवोकेट गौरव पांडेय को विधि सलाहकार, कौस्तुभ पांडेय, मोहन पांडेय, देव सिह खाती, हरीश तिवारी, प्रकाश तिवारी, संजय जोशी व प्रहलाद खाती को कार्यकारणी का सदस्य चुना गया। इस दौरान यह भी तय हुआ कि जल्द से जल्द कमेटी के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Ad
Ad