क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पाटी में डेढ़ किलो चरस के साथ एक ​तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी पुलिस ने एक चरस तस्कर को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर नैनीताल जिले का रहने वाला है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है।

ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत एसपी अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यावही किए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेशों के क्रम में शुक्रवार को सीओ शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में एसओ पाटी ओम प्रकाश के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान शाम करीब​ चार बजे वालिग क्षेत्र में भैटी रोड तिराहे के समीप नंदन सिंह पडियार पुत्र ख्वैट सिंह उम्र 55 वर्ष, निवासी गंगाश थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से 1.500 किलोग्राम अवैध चरस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, देवीधुरा चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी, हे0का0 रमेश गोस्वामी, तपेन्द्र जोशी, महेन्द्र डंगवाल, ललित कुमार, का0 बसंन्त पाण्डे, सूरज कुमार शामिल रहे।

Ad

इस सफल ऑपरेशन के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। चम्पावत पुलिस लगातार मिशन मौड पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों और समाज को प्रभावित कर रहे अपराधियों को उनकी सहीं जगह जेल में भेज रही है।

एसपी ने बताया कि जनपद चम्पावत में जनवरी 2025 से वर्तमान तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए 143 अभियुक्तगणों की गिरफ्तार की गयी है और 90 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण-
1- चरस- 26.682 kg
2- स्मैक/हेरोइन – 2263.4 ग्राम
3- एमडीएमए- 5.789 किलोग्राम
4- अफीम- 986 ग्राम
5- नशीले इंजेक्शन – 83 अदद

जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में वर्तमान तक 17,74,54,400/- रु (सत्रह करोड़ सढ़सठ लाख अठहत्तर हजार) कीमत के अवैध मादकर पदार्थों की बरामदगी की गयी है।

वर्ष 2025 में जनपद चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही

नशा तस्करों / अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कृत कार्यवाही –
— 02 मुकदमे (FIR) पंजीकृत कर 06 अभियुक्तगणों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
— PIT NDPS ACT अंतर्गत की गयी कार्यवाही – 03 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
— 27 NDPS ACT(अवैध व्यापार को वित्तपोषित करने और अपराधियों को शरण देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) – 02 अभियोगों में 03 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवीही की गयी।
— 29 NDPS ACT (आपराधिक षड्यंत्र करने वालों/नारकोटिक पदार्थों की बिक्री करने वालों / बेचने वालों/निर्माण करने वालों ओर दुष्प्रेरण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) –
11 अभियोगों में 30 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवही की गयी।

अपील- सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई नशीले पदार्थों का व्यापार या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे तो कृपया टोल-फ्री नंबर 112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें ।