चम्पावत एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने 01 किलो 600 ग्राम चरस के दो को किया गिरफ्तार
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में एस0ओ0जी0 व ए0एन0टी0एफ0 की टीम ने चैकिंग के दौरान बलाई जाने वाले रास्ते NH-125 पर सलीम पुत्र जलील खा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती कोतवाली टनकपुर व जाकिर हुसैन पुत्र हकीमत तुल्ला उम्र 40 वर्ष निवासी लाल इमलीपड़ाव वार्ड नंबर 07 कोतवाली टनकपुर 01 किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि वह टैक्सी ड्राइवरों की एब्जी में ड्राइवर का काम पार्वतीय क्षेत्रों में करते हैं। टैक्सी ड्राईवर का काम करते करते चरस तस्करों के सम्पर्क में आकर छोटी-छोटी मात्रा में चरस ले जाकर मैदानी इलाकों में बेचकर मुनाफा कमाने लगे। लालच बढ़ने पर थोड़ी अधिक मात्रा में चरस का कारोबार करने लगे। आज भी चरस ले जा रहे थे की पकड़ गये। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं। तस्करों के सम्पर्क की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई ललित पाण्डेय SOG/ANTF, हे0 का0 महेन्द्र डगवाल SOG/ANTF, कानि0 नवल किशोर SOG/ANTF, कानि0 सूरज कुमार SOG /ANTF, का0 विनोद जोशी सर्विलांस शामिल रहे।