चम्पावत : एसओजी व पाटी पुलिस ने 802 ग्राम चरस बरामद की, तस्कर फरार
चम्पावत। एसओजी व थाना पाटी पुलिस की टीम ने एक बाइक जब्त कर 820 ग्राम चरस बरामद की है। बाइक सवार चरस तस्कर पुलिस टीम को देखकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बाइक को सीज कर दिया गया है।
बुधवार 21 जनवरी को सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा गरसाड़ी से आगे गर्सलेख प्राइमरी स्कूल के पास चेकिंग के दौरान बाइक संख्या HR72E/ 3303 का वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसकी जैकेट और टोपी तथा मोटर साइकिल मौके पर छूट गई। बरामद लाल पीली जैकेट की बाई जेब से एक पीले थैले के अंदर 802 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। थाना पाटी में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसओ ओम प्रकाश, हे.का. ललित कुमार, का. राजकुमार, एचसी रमेश नाथ शामिल रहे।

