जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : चुरू के पास चलती ट्रेन से पांव फिसलने से गई सैनिक प्रदीप की जान, छुट्टी में घर आते वक्त 6 अप्रैल को हुआ था हादसा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के खेतीखान क्षेत्र के ग्राम तपनीपाल निवासी सैनिक प्रदीप बोहरा (34) का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। सोमवार को ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। राजस्थान के बाड़मेर में आर्टलरी रेजीमेंट में तैनात प्रदीप बोहरा की चुरू के पास चलती ट्रेन से पांव फसलने से 6 अप्रैल को मौत हो गई थी। दिवंगत फौजी के चाचा पूर्व ग्राम प्रधान दीपेंद्र सिंह बोहरा ने बताया है कि उनका भतीजा प्रदीप बोहरा पांच अप्रैल को छुट्टी में बाड़मेर से घर आ रहा था। रेल हादसे में 6 अप्रैल को हुई मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को राजस्थान में पोस्टमार्टम के बाद शव गांव को लाया जा रहा है। 8 अप्रैल सुबह 8 बजे तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। स्थनीय श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ प्रदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। एकाएक हुए इस वाकये से जहां परिजन बेसुध हैं, वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।