चम्पावत : एसपी ने लोहाघाट-घाट और घाट-पनार मार्ग के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

लोहाघाट/चम्पावत। सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर एसपी अजय गणपति ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मानसून सीजन में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

शनिवार को एसपी ने लोहाघाट-घाट एनएच पर भारतोली, बाराकोट और घाट से पनार तक मोटर मार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।एसपी ने बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता को मानसून सीजन में दुर्घटनाओं की रोकथाम, घायलों की त्वरित सहायता के लिए एनएच पर 24 घंटे पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने, उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों के रुकने के लिए वन विभाग से पत्राचार करने, घाट के पास आपदा के दौरान पूर्व में क्षतिग्रस्त पुलिस चौकी के पुर्ननिर्माण के लिए डीएम से पत्राचार करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के साथ आवागमन कराने के निर्देश दिए।
