चम्पावत : एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, हादसे में छात्राओं की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
चम्पावत। जनपद के दूरस्थ ग्राम बुड़म क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत के मामले में एसपी अजय गणपति ने घटना स्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने हादसे की वजह बना ट्रैक्टर ट्राली के चालक को गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि थाना रीठा साहिब क्षेत्र अंतर्गत बुड़म क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो नाबालिक बालिकाओं की मौत हो गई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया था । सूचना मिलते ही पुलिस ने धारा 279/ 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। गुरूवार को एसपी अजय गणपति ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक रीठासाहिब प्रताप सिंह नेगी को ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही मृतक छात्राओं के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में आई और ट्रैक्टर ट्राली के चालक की सुरागरसी पतारसी करते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला कर पूछताछ की गई। पुलिस को पता चला कि हादसे का जिम्मेदार चालक रेशम रावत पुत्र श्री नन्दन रावत, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम चौरा नगर पालिका पंचापुड़ी, जिला सुरखेत, नेपाल राष्ट्र रहे। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
