चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, ड्यूटी के दौरान सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित, स्वाला बस दुर्घटना में मदद करने वाले नागरिकों का भी हुआ सम्मान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा ने ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने पूर्व माह में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की।

उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छे कार्य कर अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो, 21 वी अंतर्जनपदीय /वाहिनी /पीएसी तैराकी /क्रॉस कंट्री जनपद नैनीताल में आयोजित प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 04 कांस्य पदक दिलाए जाने वाले 07 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों तथा विगत दिनों रीठा साहिब से पंजाब को जाते समय स्वाला में हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को निकालने में पुलिस की मदद करने वाले 11 जनता के व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को आगामी जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर पर्व को मनाए जाने की तैयारी किए जाने, पूर्व में राजस्व गांव जो वर्तमान में पुलिस क्षेत्र में आ गए हैं उन क्षेत्र में अधिक से अधिक गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किए जाने हैं, पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहें अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, मॉब लिंचिंग व हेट स्पीच की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई किए जाने, सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में तत्काल कार्यवाही करते हुए दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने, राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर कार्यवाही किये जाने, भांग की खेती का अधिक से अधिक विनिष्टीकरण किए जाने, नशे से लोगों को बचाये जाने को जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने, बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्रकराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

गोष्टी में अंकुर टोलिया, ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चम्पावत व मोनू राम ब्रांच मैनेजर लोहाघाट द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के बारे में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लोगों को उक्त पैकेज के अंतर्गत खाता खोलने हेतु जागरूक किया गया। अपराध गोष्ठी में सीओ विपिन चंद्र पंत, सीओ अविनाश वर्मा, विवेक सिंह कुटियाल, सीओ तनुजा वर्मा, अभिजन अधिकारी चम्पावत विद्याधर जोशी, डीजीसी चम्पावत जितेंद्र सिंह गर्बयाल, निरीक्षक निरीक्षक डीसीआरबी सुंदर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रताप सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक AHTU, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष /शाखा प्रभारी जनपद चम्पावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –

  • थानाध्यक्ष मनीष खत्री, थाना लोहाघाट
  • उ0नि०ना०पु० हरीश प्रसाद, चौकी प्रभारी बाराकोट
  • कानिo मदन नाथ, थाना लोहाघाट, पुलिस मैन ऑफ द मंथ
  • HC बिहारी लाल, साईबर सेल टनकपुर
  • म0का अनीता आर्या, कोतवाली पंचेस्वर
  • का. परविन्दर सिंह राणा, थाना टनकपुर
  • का. रविन्द्र गिरी कोतवाली चम्पावत
  • का. जगदीश कन्याल, थाना बनबसा
  • का० आशिफ अंसारी थाना रीठा
  • का विनोद तड़ागी, यातायात सैल चम्पावत
  • काo योगेश जोशी यातायात सेल चम्पावत
  • फायरमैन चंचल सिंह, FS लोहाघाट
  • फायरमैन भूपेन्द्र सिंह, FS टनकपुर
  • म०का शोभा कन्याल, क्षेत्राधिकारी कार्यालय टनकपुर,

21वीं अंतर्जनपदीय /वाहिनी /पीएसी तैराकी /क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में 04 गोल्ड, 04 कांस्य व 02 प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण-

  • अपर उनि० टी०पी० विनय सिंह, 50 मीटर बटरफ्लाई, बटरफ्लाई स्टॉक 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर में प्रथम स्थान
  • म0का0 किरण राणा, कोतवाली टनकपुर, म0का0 भावना राणा, पुलिस कार्यालय चम्पावत व म0का० सुनीता चन्द, एएचटीयू बनबसा, ज्योति कन्याल थाना बनबसा द्वारा 10 किलोमीटर रीले दौड़ में तृतीय स्थान
  • म0कानि0 भावना उप्रेती, थाना टनकपुर व म0कानि0 चंद्रा आर्या, थाना तामली द्वारा प्रतिभाग करने पर

टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग धौंन में हुई वाहन दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले धौन निवासी व्यक्तियों की सूची

  • नवीन सिंह पुत्र दलीप सिंह
  • संजय सिंह पुत्र दलीप सिंह
  • रोहित सिंह पुत्र इन्द्र सिंह
  • नारायण दत्त पुत्र ईश्वरी दत्र
  • अमित सिंह पुत्र लाल सिंह
  • भोला दत्त पुत्र जय दत्त
  • आनन्द सिंह पुत्र राम सिंह
  • महेन्द्र कुमार पुत्र रमेश राम
  • संजय भट्ट पुत्र आनन्द बल्लब भट्ट
  • संजीव डांगी पुत्र भवेन्द्र डांगी
  • पंकज भट्ट पुत्र सुरेश चंद्र
Ad