चम्पावत # राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
चम्पावत। राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष बसंत तड़ागी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों व दिवंगत के आंदोलनकारियों के आश्रितों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण किए जाने, मंसूरी, खटीमा, मुजफ्फरनगर गोली कांड के दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने, राज्य का अपना भू—कानून बनाए जाने, राज्य आंदोलनकारियों के लिए जो भी शासनादेश बनाए गए हैं, उनका एक्ट बनाए जाने, गैरसैंण को राज्य की पूर्ण राजधानी घोषित किए जाने व प्रदेश में प्राधिकरण समाप्त किए जाने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन देने वालों में श्याम कार्की, डीके पांडेय, सुंरेंद्र सिंह बोहरा, सुधीर साह, ललित मोहन गोस्वामी, मोहन सिंह चौधरी आदि शामिल रहे।
वहीं राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गड़कोटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जनपद मुख्यालय अथवा लोहाघाट आरटीओ कार्यालय की ओर से कैंप शिविर आयोजित कराए जाने की मांग की है। शिविर आयोजित होने से लोगों को हर काम के लिए टनकपुर की दौड़ नहीं लगानी होगी।