चम्पावत : दर्जा मंत्री पांडेय ने शहीद शिरोमणी चिल्कोटी मोटर मार्ग का किया निरीक्षण, गुणवत्तायुक्त निर्माण के निर्देश
चम्पावत। दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय ने शनिवार को चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत चम्पावत–गौड़ी–किमतोली शहीद शिरोमणी चिल्कोटी) मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। यह सड़क मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 148/2024 के तहत स्वीकृत की गई है। 12.15 किलोमीटर लंबी इस सड़क की निर्माण लागत 958.34 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
निरीक्षण के दौरान दर्जा मंत्री पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से पूरा गुमदेश क्षेत्र सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा और दूरी की बचत होगी। पांडेय ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, चम्पावत के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सड़क शहीद शिरोमणी चिल्कोटी के नाम पर स्वीकृत है, इसलिए वीर सैनिकों के सम्मान के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता आशीष धर्मसत्तू, ठेकेदार हरीश नरियाल, जनसंपर्क अधिकारी चंद्र शेखर जोशी, लक्ष्मण सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।
