चंपावतनवीनतम

चम्पावत : दर्जा मंत्री पांडेय के कैंप कार्यालय का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा मंत्री) श्याम नारायण पांडेय के कैंप कार्यालय का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कैंप कार्यालय चम्पावत में पर्यटक आवास गृह के निकट खोला गया है। कार्यालय का उद्घाटन पूजा-अर्चना के साथ रिबन काट उपाध्यक्ष के अग्रज पंडित भुवन चंद्र पांडेय व रमेश चंद्र पांडेय ने किया। कार्यालय के संचालित होने से ना केवल वन एवं पर्यावरण से जुड़े मसलों पर मंथन हो सकेगा, बल्कि जन संवाद और जन समस्याओं के निस्तारण में भी मदद मिलेगी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, चम्पावत नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, नंदन सिंह तड़ागी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, नरेश करायत, मोहित पाठक, चम्पावत दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष देवीदत्त जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय,
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चंद्र जोशी, इंद्र सिंह बोहरा, अन्नू अधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।