चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: आज भी नहीं खुल पाया एनएच, छह दिन से बंद है सीमांत की लाइफ लाइन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत की लाइफ लाइन कहा जाने वाला टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर बुधवार को छठे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। चम्पावत-टनकपुर के बीच डेंजर जोन स्वाला में आया मलवा आज भी नहीं हटाया जा सका। आज अलर्ट के बाद भी सुबह से मौसम साफ था। उम्मीद थी कि आज बाधा दूर हो जाएगी और एनएच खुल जाएगा, लेकिन शाम होते होते वह भी धूमिल हो गई। मालूम हो कि एनएच स्वांला में गत 29 सितंबर से बंद है।

डेंजर जोन स्वालां में लगातार मलवा आ रहा है। मशीनें जितना मलवा सड़क से हटा रही हैं, उतना ही मलवा फिर ऊपर से आ रहा था। मौके में एनएच के अधिकारी मलवे के स्थिर होने के इंतजार कर रहे हैं। बुधवार की शाम को यहां मलवे की चपेट में पोकलैंड मशीन भी आ गई थी। जिसे आज बमुश्किल निकाला गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी स्पॉट में ही डेरा डाले हुए हैं। उनका कहना है कि मलवा स्टेबल होने के साथ ही नीचे से मलवा हटाने का कार्य तेज हो जाएगा। यहां रात भर मशीने चलती रहेंगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो कल सुबह तक सामान्य यातायात बहाल हो सकता है। जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा आज स्पॉट का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कहा कि इस सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क को यातायात योग्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास युद्धस्तर पर किए जाएं।