चंपावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से छात्रा घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज्य स्थापना दिवस पर गोरलचौड़ मैदान से घर जा रही कक्षा 11 की जीजीआईसी छात्रा को गलत दिशा से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर घायल हो गई। आननफानन आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।


घायल छात्रा के चौकी निवासी पिता नवीन राम ने बताया कि बीते रविवार को गोरलचौड़ मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। उनकी बेटी लता भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वहां गई थी। सुबह 11 बजे वह अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान उनकी बेटी को संस्कृत स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। हादसे में छात्रा के दाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। छात्रा का इलाज कर रहे डॉ. धनंजय पाठक ने बताया कि छात्रा के पैर का रविवार को ऑपरेशन किया गया है। अब उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

Ad