खेलचंपावतनवीनतम

चम्पावत : शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में सुमित तड़ागी ने बाजी मारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ढकना बडोला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशे से दूर, स्वस्थ शरीर जरूर संदेश को लेकर मेला समिति अध्यक्ष शिक्षक प्रकाश भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी और सामश्रवा आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण स्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता हुई। जिसमें चम्पावत बजरंग हेल्थ क्लब के सुमित सिंह तड़ागी प्रथम, द रॉक जिम टनकपुर के विनय कश्यप द्वितीय तथा बालाजी जिम टनकपुर के समीर कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में दस युवाओंं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिम प्रशिक्षक पंकज कुमार, अनुराग के अलावा भुवन पांडेय, छवि पांडेय, कै. दीवान खेतारी, दीपक, संजय सहित तमाम युवा मौजूद रहे।